सरयू बैराज के गेट नंबर 9 में फंसा दिखा युवक का शव, नेपाल के गुल्हरिया स्थित भादा पुल के समीप नदी में नहाते समय डूबा था युवक
मिहींपुरवा(बहराइच)
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति चौधरी चरण सिंह सरयू बैराज के गेट नंबर 9 में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव दिखा | नहर का गेट खुलने के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शव को गहरे पानी से बाहर निकाला | प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चौधरी चरण सिंह सरयू बैराज के गेट नंबर 9 के समीप एक युवक का शव गहरे पानी में गेट में फंसा दिखा | जिसकी सूचना दिए जाने पर बैराज पर कार्यरत स्टाफ द्वारा नाहर का गेट खोले जाने के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत से शव को गहरे पानी से बाहर निकाला जा सका | शव की पहचान नेपाल के वर्दिया जिले के गुलरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 निवासी लगभग 16 वर्षीय प्रशांत मरसानी रिजाल पुत्र पवन रिजाल के रूप में हुई | स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर शाम गुलरिया के समीप बहने वाली भादा नदी पर बने पुल के समीप साथियों के साथ नहाते समय प्रशांत नदी के तेज बहाव में बह गया था | जहां नेपाल के स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बाद भी उसका कहीं अता पता नहीं चल सका था | आशंका व्यक्त की गई थी कि युवक का शव बहकर भारतीय क्षेत्र के गोपिया स्थित बैराज पर जरूर जाएगा | उसी आधार पर रिश्तेदारीयों के संपर्क से आज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गोपिया बैराज पर शव की तलाश करते समय गेट नंबर 9 पर युवक का शव दिखा था | स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहर के गेट पर शव मिलने की सूचना मोतीपुर पुलिस टीम को दे दी गई थी |