प्रतिबंधित पशुओं के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त मे , भेजा गया जेल

*प्रतिबंधित पशुओं की हत्या करने वाले 4 लोगों को रुपईडीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार।*



रुपईडीहा बहराइच


जनपद बहराइच में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या के रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीओ नानपारा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रुपईडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


बुद्धिलाल पुत्र राम लोटन निवासी लौकिहा थाना मोतीपुर की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/2020 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण एक्ट बनाम अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।


प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह (चिकनिया चौकी प्रभारी) व हरि नाथ यादव हेड कॉन्स्टेबल सुभाष यादव,का0 श्याम बिहारी चौहान का0 जितेन्द्र कुमार, का0प्रदीप कुमार का0 सच्चिदानंद यादव का0 अजित कुमार दुबे की गठित टीम द्वारा आज दिनांक 09.08.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर नेपाल भगाने के फिराक में जा रहे अभियुक्तगण अहमद रजा पुत्र नन्दोले 2. मजीद पुत्र मुस्ताक 3. निजामुद्दीन उर्फ लूले पुत्र सत्तार खां 4. ईद्दू खां पुत्र माहिर खां निवासी गण लौकिहा थाना मोतीपुर परगहवा नहर पुलिया खन्नापुरवा जाने वाले रोड पर समय करीब 02.45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।


पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग घुमन्तु व घर के वाहर बधे गोबंशीय पशुओ की चोरी करके कही सूनसान जगह ले जाकर बध कर उसके मांस को छोटे छोटे टुकडो में काट कर आर्थिक एंव भौतिक लाभ हेतु बिक्री कर देते है तथा खाल एंव सिर को नाला या बडी नदी में डाल देते है।बरामद गाय के खाल एंव धड़ के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि लौकिहा ग्राम में मोहिद के घर के अन्दर ले जाकर काटा था। हम लोगो ने उसे वुद्धिलाल के खेत के बगल नाले में फेक दिया था। जब बुद्धिलाल द्वारा थाना रुपईडीहा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया तो हम लोगो को जानकारी हुई तो हम लोग आज रात्रि में आलाकत्ल लेकर नेपाल भगाने के फिराक में थे। मुकदमा उपरोक्त में विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच भेज गया है।